Shadi me badha door karne ke upay {FREE FREE}. Vivah me badha door karne ke upay, “Vaastu Shaastr Ka Sambandh Hamaare Sampoorn Jeevan Se Hai. Vaastu Dosh Hone Par Career, Dhan, Santaan, Daampaty Jeevan, Santaan Ki Padhai Aur Unake Vivaah Aadi Mein Samasyaa Aane Lagati Hain. Sab Kuch Thik Hone Ke Baavajood Agar Vivaah Yogy Ladake Aur Ladaki Ke Vivaah Mein Anaavashyak Vilamb Ho Raha Ho To Isaka Kaaran Janm Kundali Mein Grah Dosh Ya Vaastu Dosh Ho Sakata Hai. Apne Shadi Me Badha Door Karne Ke Upay
Shadi me badha door karne ke upay {FREE FREE}
1- वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या व्यर्थ का सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से उनके विवाह योग में बाधा उत्पन्न होती है।
2- वास्तु के नियमों के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवतियों को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए। ऐसा करने से इनके लिए विवाह के प्रस्ताव आने लगते हैं।
3- वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाह योग्य युवक-युवतियों के कमरे एवं दरवाजे का रंग गुलाबी, हल्का पीला या सफेद (चमकीला) हो तो विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं।
4- यदि मंगल दोष के कारण किसी के विवाह में विलंब हो रहा है, तो उसके कमरे के दरवाजे का रंग लाल अथवा गुलाबी रखने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है व विवाह प्रस्ताव आने लगते हैं।
5- यदि कोई विवाह योग्य युवक-युवती विवाह के लिए तैयार न हो, तो उसके कक्ष कीउत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट अथवा प्याली में रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से वह विवाह के लिए मान जाता है।
6- यदि विवाह प्रस्ताव में व्यवधान आ रहे हों तो विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो और उन्हें घर का दरवाजा दिखाई न दे। ऐसा करने से बात पक्की होने की संभावना बढ़ जाती है।