Free Consultation

+91-99504-20009

Send Email

premvivahsolution@gmail.com

Saas bahu ke rishton me madhurta laane ke upay

Saas bahu ke rishton me madhurta laane ke upay < Saas bahu ke jhagde, “Kai Baar Gharon Mein Esi Shiti Banatee Hai Ki Na Chaahate Hue Bhi Pati-Pat‍ni, Saas-Bahu, Pita-Putr Jaise Majboot Rishton Mein Daraar Aane Lagati Hai. Koi Bhi Nahin Chahata Ki In Karibi Rishton Mein Kisi Prakaar Ka Takaraav Ho Lekin Phir Bhi Kai Baar Aisa Hota Chala Jaata Hai. Aise Mein Jyotish Aur Vaastu Mein Kuchh Prabhavi Upay Bataye Gaye Hain, Jinako Apnane Se Kuchh Hi Dino Mein Sambandhon Mein Madhurata Aane Lagti Hai. Saas Bahu Ke Rishton Me Madhurta Laane Ke Upay

Rishton Mein Garmjoshi Evan Premabhaav Banaye Rakhne Ke Liye Yahaan Diye Gaye Chote-Chote Saral Upaay Kaaragar Siddh Ho Sakate Hain Lekin In Upaayon Ko Karate Samay Apane Ishtadev Ke Prati Shraddha, Man Mein Pavitr Bhaav Aur Vishvaas Banae Rakhana Zarori Hai Verna Apekshit Parinaam Milna Sambhav Nahin Hai.

Saas bahu ke rishton me madhurta laane ke upay | Saas bahu ke jhagde

  • सास-बहु की लड़ाई तो जगजाहिर है। अगर दोनों में पटरी न बैठ पा रही हो तो बहु को चाहिए कि वह प्रत्येक पूर्णमासी को व्रत रखते हुए खीर बनाकर रात्रि में चंद्रदेव की शीतल धवल रोशनी में रखे और उस खीर को दूसरे दिन अपनी सास को मनुहार करके खिलाये।
  • शुक्रवार के दिन गुप्त रूप से प्रातः स्नान के बाद भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करते हुए छोटी इलायची के तीन नग अपने शरीर से स्पर्श कराकर सुरक्षित रख लें अथवा शनिवार के दिन प्रातः इलायची के दाने पीसकर किसी व्यंजन में मिलाकर परिवार के सदस्यों को खिला दें तो आपसी प्रेम व्यवहार की वृद्धि होने लगेगी।
  • इसी तरह अगर अपनी पुत्रवधु से श्वसुर नाराज चल रहे हो तो पुत्रवधु शुक्ल पक्ष के रविवार से आरंभ करके प्रतिदिन जल में गुड़ मिलाकर तांबे के पात्र से प्रातः स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए परिवार में सुख व शांति बने रहने की प्रार्थना करे। धीरे-धीरे रिश्ते सामान्य होने लगेंगे।  सास बहू के रिश्तों

घर में सास-बहू में नहीं बनती है तो करें यह खास उपाय

      1. पति परमेश्वर के गुस्से से परेशान पत्नी के लिए भी एक आसान उपाय है। शुक्ल पक्ष के पहले रविवार या सोमवार या गुरूवार अथवा शुक्रवार को एक नए सफ़ेद रंग के वस्त्र या रूमाल में गुड़ की डली, चांदी एवं तांबे के दो सिक्के, एक मुट्ठी नमक तथा एक मुट्ठी साबुत गेहूं बांधकर बिना किसी को बताये चुपचाप अपने बैडरूम में किसी ऐसी जगह पर छुपाकर रखदे जहां पति की नजर उस पर न पड़े।
      2. प्रातः भोजन बनाते समय पहली रोटी बनाने के बाद उसके चार बराबर टुकड़े करे। उनमें से एक टुकड़ा गाय को, दूसरा काले रंग के कुत्ते को तथा तीसरा टुकड़ा कौवे को खिला दें जबकि चौथे टुकड़े को चुपचाप किसी चौराहे पर रखकर पीछे मुड़े बिना वापस लौट आएं। पति एवं दूसरे सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ने लगेगा।
      3. अकारण ही गृह क्लेश रहता हो तो शनिवार के दिन गेहूं पिसवाते समय किसी को बताये बिना उसमें थोड़े से काले चने भी मिलाकर पिसवा लें और उस आटे की रोटी प्रतिदिन खाएं तो गृह क्लेश में कमी आने लगेगी।
      4. गुरूवार और शनिवार के दिन पीपल पर जल चढ़ाकर गरीबों को श्रद्धानुसार दान देने से घर-परिवार में सुख-शांति आएगी।
      5. रात्रि में सोने से पहले एक कटोरी में जल, एक लाल गुलाब, कुमकुम तथा थोड़े से साबुत चावल लेकर पास में रख लें और सुबह के समय मंदिर के पुजारी को दान कर दें। परिवार में शांति बनी रहेगी।
      6. मंगलवार तथा शनिवार को नियम पूर्वक भगवान् श्रीराम एवं हनुमान जी का स्मरण व ध्यान करते हुए चालीस दिनों तक अखंड दीपक जलाने से सभी प्रकार की गृह बाधाएं, क्लेश और कष्ट दूर होने लगेंगें।  सास बहू के रिश्तों

Add a Comment

Your email address will not be published.