Free Consultation

+91-99504-20009

Send Email

premvivahsolution@gmail.com

Doodh ke upay

Doodh ke upay < Doodh ke chamtkari tone totke in hindi, “Jyotish Me Dhoodh Ko Chandra Ka Karak Garh Mana Gaya Hai. Isme Chini Mila Kar Mangal Aur Kesar Ya Haldi Mila Kar Guru Ka Upay Kiya Jata Hai. Isi Dhood Ko Yadi Snack Ko Pilaya Jaye To Rahu Ka Upay Hota Hai. Dhoodh Me Til Milakar Bhagwan Shiv Per Chadane Se Samast Graho Ka Anisth Talta Hai.

Ese Me Dhoodh Ke Totke Aapke Liye Bhut Kaam Aa Sakte Hai. Aaj Hum Aap Ko Batate Hai Ese Hi Parachin Tantrik Grantho Me Bataye Gaye Dhoodh Ke Ese Hi Tone-Totke Ke Bare Me Jinhe Karte Hi Asar Dikhta Hai Aur Aapki Samasya Turant Door Hoti Hai.

Doodh ke upay < Doodh ke chamtkari tone totke in hindi

नजर दूर करने तथा अमीर बनने के लिए

रविवार की रात सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। ध्यान रखें, यह दूध ढुलना नहीं चाहिए। अगले दिन सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर इस दूध को किसी बबूल के पेड की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार रात करें। जिस आदमी पर इस उपाय को करेंगे, उसकी नजर दूर होगी और उसके सारे काम बनते चले जाएंगे। साथ ही पैसा भी आने लगेगा।

नजर दूर करने तथा अमीर बनने के लिए

रविवार की रात सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। ध्यान रखें, यह दूध ढुलना नहीं चाहिए। अगले दिन सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर इस दूध को किसी बबूल के पेड की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार रात करें। जिस आदमी पर इस उपाय को करेंगे, उसकी नजर दूर होगी और उसके सारे काम बनते चले जाएंगे। साथ ही पैसा भी आने लगेगा।

यदि बार-बार एक्सीडेंट हो रहा है तो

Doodh ke upay < Doodh ke chamtkari tone totke in hindi

अगर किसी के साथ बार-बार दुर्घटना या एक्सीडेंट हो रहा है तो शुक्ल पक्ष (अमावस्या के तुरंत बाद) के पहले मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल धोकर बहती नदी या झरने में बहा दें। लगातार सात मंगलवार तक इस उपाय को करने से दुर्घटनाएं बंद हो जाएंगी और शांति आ जाएगी।

अगर कुंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दे रहा है तो

सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर अपने आसपास के शिव मंदिर में जाएं तथा वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। लगातार सात सोमवार तक इस उपाय को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही कुंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दे रहा होता है, वो भी टल जाता है।

घर में अखंड लक्ष्मी के आव्हान के लिए

घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है।

सोमवार को शिव मंदिर में जाकर दूध-मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का 108 बार जप करें। साथ ही पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य देते हुए घर-व्यवसाय में उन्नति देने की प्रार्थना करें। इस उपाय का असर तुरंत दिखता है और घर में पैसा आना शुरु हो जाता है।

असाध्य बीमारी से मुक्ति पाने के लिए

इस उपाय को सोमवार को ही आरंभ करना है। सोमवार की रात 9 बजे बाद किसी शिव मंदिर में जाएं तथा कच्चा दूध मिश्रित जल चढ़ाते हुए ऊँ जूं सः का जाप करें। रोजाना कम से कम 108 बार जप करें। कुछ ही दिनों में बीमार व्यक्ति बिल्कुल सही हो जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published.