Free Consultation

+91-99504-20009

Send Email

premvivahsolution@gmail.com

Apne Ex Love ko Vapas Kaise Paayen | How to Get Back Your Ex Love

दोस्तों ये प्यार बहुत ही अजीब होता है या तो होता नहीं है और अगर हो जाता है तो चैन सुकून और नींदे सब उड़ा देता है और बदले में देता है पल भर का दर्द,ग़मों के आँसू या फिर लम्हों की खुशियाँ जो कभी महसूस ना हों कभी किसी ने न दी हों. जब एक लड़का और लड़की आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं तो अकारण ही उनके बीच मे झगड़े जरूर होते हैं और ये झगड़े कभी इस कदर बढ़ जाते हैं कि दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं और जब ये दूरियां लम्बे समय के लिए आ जाती हैं तो ब्रेकअप का कारण बन जाती हैं. अपने एक्स प्यार को वापस कैसे पायें इसलिए जरूरी है कि आप लड़ाई के कुछ समय बाद ही उसको सुलझा लें और उसको आगे ना बढ़ने दें. अगर हम अपनी गलती को स्वीकार कर लेते हैं तो इसका मतलब ये नहीं होता है कि हम छोटे हो जायेंगे,इसका मतलब है कि हम उस रिश्ते को खोना नहीं चाहते है और हमें उसकी कदर है. जितना हो सके अपनी छोटी लड़ाईयों को बढ़ने का मौका बिल्कुल न दें. जितना जल्दी हो सके उनको उतनी जल्दी ही खत्म कर लें. लेकिन फिर भी अक्सर ऐसा हो जाता है कि गुस्से में इंसान सबकुछ भूल जाता हो और छोटी सी लड़ाई ब्रेकअप में बदल जाती है. जब भी हमारा ब्रेकअप हो जाता है और हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या करें और क्या ना करें तो इस सब के चलते हम गलतियों पर गलतियाँ करते चले जाते हैं जिसके के चलते हम अपने बॉयफ्रेंड(pyaar) को खो देते है | Apne Ex Love ko Vapas Kaise Paayen

अपने खोये प्यार को कैसे वापिस पाए Apne Khoye Pyaar ko kaise vapis paye

उनको ये बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए कि आप उनको मिस कर रहें हैं. मैं फिर से ये बात बता दूं कि आपको कुछ भी ऐसा नहीं करना है अपने खोये प्यार को कैसे वापिस पाए कि आपके एक्स को आपके बारे में शक हो कि आप उनको मिस कर रहें हैं. आप ये शो करायें कि ब्रेकअप के बाद आप अपनी और भी ज्यादा परवाह करने लग गयें हैं. आप अपने आप को और भी ज्यादा इम्पोर्टेंस देने लगे हैं. आप एक बात का ध्यान रखिये कि अगर आप दुखी रहेंगे तो आप अपने एक्स को अपनी और आकर्षित नहीं कर पायेंगे क्योंकि ये साइंस ने भी प्रूफ किया है कि जो व्यक्ति ज्यादा दुखी दिखाई देते है तो लोग उनकी और कम आकर्षित होते हैं. जो व्यक्ति खुश दिखते हैं उनकी ओर व्यक्ति ज्यादा आकर्षित होते हैं. क्या आप सच में ऐसा चाहते हैं कि वो आपके साथ इसलिए हों या आपके साथ इसलिए पैचअप करें क्योंकि आपने उनसे रिक्वेस्ट की है कि आप उनके साथ फिर से रिलेशन बना लें या आप नहीं चाहते कि वो आपके प्यार की कदर करें चाहते हैं न तो इसलिए आपको कोई रिक्वेस्ट नहीं करनी है.

Add a Comment

Your email address will not be published.