नजदीकियां बढ़ाने के लिए पति पत्नी को पलंग पर ऐसे सोना चाहिए | Canada

कभी आपने सोचा है की पलंग पर सोने के भी अपने मायने हैं, अक्सर पति-पत्नी सोते समय बेपरवाह होकर सोते हैं। वह यह भी नहीं सोचते कि उनका गलत तरीके से सोना वैवाहिक जीवन में टकराव और तालमेल में कमी की वजह हो सकता है। रेमेडियल वास्तु कहता है, सोते समय अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वैवाहिक जीवन की कई समस्याओं से बच सकते हैं, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ सकती है। यहां तक कि संतान सुख में आने वाली बाधाओं को भी इससे कम किया जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं के अनुसार आइए जानते हैं पति पत्नी किस डायरेक्शन में सोए तथा उनका बेडरूम किस दिशा में होना चाहिए।

रेमेडियल वास्तु में छोटी चीजों के बहुत मायने हैं जैसे कि वास्तु एवं शास्त्रों में कहा गया है कि दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और तालमेल के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह है कि पत्नी को पति का बायां अंग माना गया है। जबकि पति को पत्नी का दायां हिस्सा माना गया है। इससे पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है। प्राचीन काल से इस बात के प्रमाण मिलते हैं और पूजा करते वक्त भी यदि हम गलत खड़े रहते हैं तो पति-पत्नी को विद्वान पंडित दिशा बदल कर पूजा करने का निर्देश देते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published.